कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव को मिला काशी विश्वनाथ दल का समर्थन
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव की गुरुवार शाम गुरुवार शाम पदयात्रा निकाली गई इस दौरान सपा प्रत्याशी ने रविदास गेट से लेकर गोदौलिया चौराहे तक घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।
इसके बाद जब यह पदयात्रा गोदौलिया चौराहे पर पहुंची तो वहां काशी पुत्री पूजा यादव को बाबा महाशमशान नाथ मंदिर सेवा समिति और काशी विश्वनाथ दल का समर्थन प्राप्त हुआ। इस मौके पर काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव व बाबा महाशमशान नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद उपस्थित रहे।
इसके साथ ही दोनों लोगों ने पूजा यादव के समर्थन में गोदौलिया चौराहे से कैंट विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की कि वह पूजा यादव को वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।
वहीं, सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि उन्हें काशी में काबिज सत्ता से समस्या है और वे उन्हें जल्द उखाड़ फेंकेंगी। ये जनादेश देखकर यही लग रहा है कि काशी की जनता उन्हें यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहती है और सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना चाहती है।
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।