सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने भेलूपुर पहुंच जनता से की साइकिल पर वोट देने की अपील
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वाराणसी में अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को चुनाव होना है. इस बीच कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव लगातार लोगों से जनसंपर्क बनाए हुई हैं. वह लोगों से वादे कर रही है कि वह उन्हें समस्याओं से निजात दिलाएंगी.
इसी दौरान शनिवार को सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने विरदोपुर के मतदाताओं से जनसंपर्क किया. इसके साथ ही वहां के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उनके खुद के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही लोगों से वादा कर रही है कि सभी सपा को वोट देकर अपनी जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें.
भेलूपुर में जनसंपर्क के दौरान कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव घर-घर जाकर लोगों से मिली और लोगों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी की सरकार बनने के बाद विधानसभा की जनता का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर काबू करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी.
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार के विधानसभा के चुनाव में समाजवादी की सरकार जरूर बनेगी और वे कैंट विधानसभा अपनी जीत का परचम जरूर लहराएंगी. महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के लिए सशक्त नहीं है. सपा की सरकार बनते ही महिलाओं के सशक्तिकरण का काम किया जाएगा.
इससे पहले कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा था कि विधानसभा की जनता सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर है और क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे है, जिनके सही करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी.
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।