कैंट विधानसभा: सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने किया सदर बाजार में जनसंपर्क
ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव जमकर लोगों के बीच रैलियां कर रही हैं। साथ ही विधानसभा के हर कोने में लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनसे जीत का आशीर्वाद भी ले रही हैं।
इसी क्रम में सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने सदर बाजार में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही कहा कि जितनी असुविधा आम जनता को डबल इंजन की सरकार में हुई है, इसके लिए सपा सरकार ने सारी तैयारियां कर ली है। सपा सरकार बनते ही विधानसभा की सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
पूजा यादव जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार इस सरकार में कैंट विधानसभा की समस्याओं पर ना कभी यहां के सांसद और ना ही विधायक का ध्यान रहा है। समाजवादी सरकार में यहा की समस्याओं का समाधान सर्वप्रथम आगे रखा जाएगा।
इस मौके पर सपा के प्रमुख नेता नेहा सोनी पटेल, राज बहादुर पटेल, सनी पटेल, विक्रम पटेल, अजय केसरी, संजय पटेल, राजन पटेल, विजय पटेल, सत्यम सोनकर, लवकुश पटेल, अश्वनी पटेल आदि मौजूद रहें।
इसी क्रम में जनसम्पर्क सदर बाजार किया गया, इस मौके पर पार्टी के मोहम्मद बंटी एवं मोहम्मद मेहरबान, मोहम्मद दानिश, दानिश अंसारी, साहिबे आलम प्रताप यादव एवं पार्टी के कार्यकर्ता अरमान, समीर कुरेशी कैस कुरैशी रिजवान अंसारी मोहम्मद शाहनवाज अफजल अंसारी आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।