कैंट विधानसभा: सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने किया रामनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क
ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव जमकर लोगों के बीच रैलियां कर रही हैं। साथ ही विधानसभा के हर कोने में लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनसे जीत का आशीर्वाद भी ले रही हैं।
इसी क्रम में सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने मंगलवार को रामनगर में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही कहा कि जितनी असुविधा आम जनता को डबल इंजन की सरकार में हुई है, इसके लिए सपा सरकार ने सारी तैयारियां कर ली है। सपा सरकार बनते ही विधानसभा की सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी से रामनगर नगर पालिका के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष विनोद यादव, सपा नेत्री आरती यादव, विधानसभा के पूर्व सचिव कलीम आलम, कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष कमलेश यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विवेक कहार उपस्थित रहे।
क्या है सपा का मैनिफेस्टो
सपा के मैनिफेस्टो के अनुसार, सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा। 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी। साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी।
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।