कैंट विधानसभा: सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने की बुधवार को किरैया क्षेत्र में जनसंपर्क

सपा प्रत्याशी पूजा यादव
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में काशी की जनता अपना मतदान करेगी. ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में बुधवार की शाम 4 बजे वार्ड नं. 23 में पूजा यादव ने जनसंपर्क किया.

आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने वार्ड नं. 23 किरैया स्थित काशी पब्लिक स्कूल से जनसपंर्क करना शुरू किया. इस दौरान वे घर-घर जाकर एक-एक लोगों से मिली. इसके साथ ही लोगों से सपा को वोट करने की अपील की. 

उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा की जनता पिछले 30 साल से काफी परेशान चल रही है और वे लोग इस बार समाजवादी पार्टी को चुनाव जिताए और सपा उनके सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करेगी. 

पूजा यादव ने कहा कि कैंट विधानसभा में उन्हें किल्लत नहीं समाधान चाहिए और इस विधानसभा की जनता की सेवा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें यहां के लिए चुना है. जिनका धन्यवाद करते हुए विधानसभा की जनता के आशीर्वाद के साथ यहां सपा का परचम लहराया जाएगा.

क्या है सपा का एजेंडा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बात की जाए तो इस बार वे 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.

देखें तस्वीरें:

 सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story