उत्तरी विधानसभा: सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू इन मुद्दों को लेकर करेंगे क्षेत्र में विकास
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में चार चरण के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं.
ऐसे में शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में होने वाले विकास को लेकर एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा सभी विद्युत संयोजनों पर लगे स्मार्ट मीटर को बदलकर नया मीटर लगाया जाए, जिससे जनता पर कम बोझ पड़े.
इसके बाद विधानसभा की सभी गली-मोहल्लों में लगे पुरानी सीवर लाइन को बदलकर नया सीवर लाइन बिछाए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही मुफ्त में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं, इसके साथ ही विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण भी अवश्य कराया जाएगा. इन मुद्दों पर सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू चुनाव लड़ रहे हैं.
इसके बावजूद, पिछली सपा सरकार में उत्तरी विधानसभा में वरुणा कॉरिडोर का निर्माण कराया गया था. इसके साथ ही सारनाथ क्षेत्र में अंडर पास विद्युतीकरण का कार्य कराया गया था. वहीं, पांडेयपुर से लेकर पुलिस लाइन तक फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया था.
क्या है सपा का मैनिफेस्टो
सपा के मैनिफेस्टो के अनुसार, सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।