अब क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि सपा उनका नेतृत्व सही तरीके से कर सकता है: अशफाक अहमद डब्लू
वाराणसी: विधानसभा चुनाव कुल पांच राज्यों में हो रहा है. लेकिन सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ यूपी पर ही टिकी है. इसका कारण है कि यहां इतना ज्यादा विधानसभा सीट होना. वहीं, वाराणसी की बात की जाए तो यहां कुल 8 विधानसभा सीट है. इसमें से शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू से हमारी टीम ने बात की.
आपको बता दें कि शहर उत्तरी विधानसभा सीट से ही बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल चुनावी मैदान में हैं, जो मौजूदा सरकार में मंत्री भी हैं. अब ऐसे में अशफाक अहमद डब्लू के लिए ये बेहद ही चुनौतीपूर्ण है. इसके चलते इस सीट पर सभी की निगाहें भी टिकी है.
इस संबंध में जब सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने कुछ काम नहीं किया है. सड़कों का हाल वही पुराना है, जगह-जगह गड्ढे है, जो आज भी नहीं भरे है. विधानसभा की जनता आज भी सीवरयुक्त पानी पीने को मजबूर है. अब क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि कौन उनका नेतृत्व सही तरीके से कर सकता है.
मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि उनको क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है. जनसंपर्क के दौरान जनता की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे विधानसभा की जनता इस बार बदलाव चाहती है और सपा को जिताना चाहती है. उन्होंने क्षेत्र की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार सपा पूर्ण बहुमत से विधानसभा में आ रही है.
आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू रोजाना क्षेत्र की जनता से वोट मांगने की अपील कर रहे हैं और लोगों को भरोसा दिलाया कि इस बार अगर सपा की सरकार बनती है तो महंगाई पर अंकुश लगाने का काम सपा सरकार करेगी.
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।