वर्तमान विधायक ने नहीं किया काम, जनता मांग रही बदलाव: सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू

अशफाक अहमद डब्लू , 388 शहर उत्तरी विधानसभा , यूपी विधानसभा चुनाव, up assembly election, Ashfaq Ahmed dablu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में चार चरण के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. 

ऐसे में शहर उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज समाजवादी प्रत्याशी अशफाक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, 388 शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के  प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू ने इन्द्रपुर, शिवपुर, सिकरौल व दनियालपुर वार्ड में लोगों के साथ जनसंपर्क किया.

इस दौरान सपा प्रत्याशी अशफाक डब्लू ने कहा कि विधानसभा की जनता बदलाव चाहती है. यहां के वर्तमान विधायक ने किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया है. विधानसभा में आज भी पानी की समस्याएं है, सड़कों आज भी खराब और टूटी-फूटी है. लोग बदहाली में जिंदगी जीने को मजबूर है. 

आपको बता दें कि अशफाक डब्लू ने लोगों से अपील की कि वे सपा को वोट करें. साथ ही मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि अखिलेश सरकार बनने पर उन्हें विधानसभा में व्याप्त सभी समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा.

a

देखें तस्‍वीरें 

a

a

 

a

a

 

a

a

 

a

a

a

a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story