यूपी विधानसभा का चुनाव समाजवादियों के एक बहुत बड़ा पर्व: उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी अशफाक डब्लू
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान शुरू होगा. ऐसे में शहर उत्तरी विधानसभा से सपा की ओर से चुनाव लड़ रहे अशफाक अहमद डब्लू ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज समाजवादी प्रत्याशी अशफाक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं.
LIVE VNS से बात करते हुए सपा नेता अशफाक अहमद ने कहा कि ये यूपी विधानसभा का चुनाव समाजवादियों के एक बहुत बड़ा पर्व है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर से निकले और समाजवादी पार्टी को वोट करें.
उनका कहना है कि इस विधानसभा क्षेत्र में जल, नल, सीवर और सड़क को लेकर पिछले दस वर्षों में कोई काम नहीं हुआ है. ऐसे में हम इस क्षेत्र में सबसे पहले इन व्यवस्थाओं को लागू करवाने का काम किया जाएगा और सपा सरकार सभी विधानसभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी की लड़ाई किसी से भी नहीं है. अखिलेश सरकार ने काम किया है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद काम करेंगे.
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।