मुदिता कपूर का एक आर्किटेक्ट से नेता बनने तक का सफर LIVE VNS के साथ
एक आर्किटेक्ट से नेता बनने तक का सफर
जब LIVE VNS की टीम ने शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके पति गौरव कपूर कई सालों से नेशनल कांग्रेस में हैं. जब कांग्रेस की नेता प्रिंयका गांधी ने यह सोचा कि इस बार 40 फीसदी महिलाओं को उम्मीदवार बनाया जाए तो इसीलिए उन्हें शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जो भी बनारस में विकास हुए है, उनमें यहां जनता खुद को भारीदार नहीं समझ रही है और उनको लग रहा है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं है. इसीलिए वह एक नई सोच व साकारात्मक राजनीति लेकर मैदान में उतरी है.
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दो मुख्य घोषणाएं है - पहला तो भर्ती विधान और दूसरा शक्ति विधान. इसके अंतर्गत महिलाओं को सम्मान व युवाओं को रोजगार देने की कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही मुदिता कपूर ने कहा कि वे सभी को जोड़कर चलने का प्रयास करेंगी, तभी काशी की जनता का विकास होगा. इसी के साथ कोरोना काल को लेकर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर निशाना साधा.
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।