शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने नवाबगंज वार्ड में किया जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे नवाबगंज वार्ड की जनता से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों व श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद भी लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी और महिलाओं को सम्मान देने का कार्य भी किया जाएगा।

इसके साथ 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के साथ वार्ड के सभी जनता से अपील की कि सभी लोग कांग्रेस पार्टी को वोट करें और कांग्रेस पार्टी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं। 

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में गुंडाराज, माफियाराज व भ्रष्टाचार को दूर किया जाएगा और एक साफ व स्वच्छ प्रदेश बनाने का काम किया जाएगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर वाराणसी के एक सम्मानित अग्रवाल परिवार की बेटी है और कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कपूर की पत्नी है।

देखें तस्वीरें: 

Congress candidate Mudita Kapoor
नवाबगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story