रविदास गेट से गोदौलिया तक निकाली गई काशी पुत्री पूजा यादव की पदयात्रा
वाराणसी: यूपी में विधानसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में अंतिम चरण में बनारस में मतदान होना है. इसके लिए शहर कैंट विधानसभा से सपा की प्रत्याशी पूजा यादव की गुरुवार को रविदास गेट से लेकर गोदौलिया तक पदयात्रा निकाली गई.
इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. साथ ही विधायक पद प्रत्याशी पूजा यादव ने भी लोगों का अभिवादन किया और वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जनसंपर्क के दौरान सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में ये काशी पुत्री भारतीय जनता पार्टी की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. ये संबोधन उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर आम जनता के बीच दिया.
आपको बता दें कि इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव बेहद ही रोमांचक होना है. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल व कार्यशैली के आधार पर वोट मांगने का काम कर रही है तो वहीं सपा योगी सरकार को मंहगाई व भ्रष्टाचार वाली सरकार बताकर खुद को मतदान करने की अपील कर रही है.
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।