वाराणसी: कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में काशी की जनता अपना मतदान करेगी. ऐसे में कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में मंगलवार की शाम 6 बजे उनके कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ.
इस दौरान सपा नेत्री पूजा यादव ने प्रेस वार्ता की और कहा कि जो कार्यालय बनाया गया है वह कैंट विधानसभा के सेंटर यानी कि केंद्र में बनाया गया है. इसके चलते विधानसभा में आने वाले सभी वार्ड के लोग सरलता से कार्यालय पहुंच सकते हैं और अपनी समस्याओं को संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा की जनता पिछले 30 साल से काफी परेशान चल रही है और वे लोग इस बार समाजवादी पार्टी को चुनाव जिताए और सपा उनके सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करेगी.
इसके आगे पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने पर पूजा यादव ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार है. समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है. सपा में विष्णु शर्मा जैसे शानदार महानगर अध्यक्ष है और कई बेहतरीन नेता भी सपा में शामिल है.
पूजा यादव ने कहा कि कैंट विधानसभा में उन्हें किल्लत नहीं समाधान चाहिए और इस विधानसभा की जनता की सेवा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें यहां के लिए चुना है. जिनका धन्यवाद करते हुए विधानसभा की जनता के आशीर्वाद के साथ यहां सपा का परचम लहराया जाएगा.
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।