उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ की प्रेसवार्ता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में अब सरगर्मी बढ़ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बनारस में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ प्रेसवार्ता की. 

आपको बता दें कि ये प्रेसवार्ता महानगर कांग्रेस के राजीव भवन कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें वाराणसी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही लड़ाई में है. बल्कि दूसरे दल की लड़ाई कांग्रेस पार्टी से ही है. पार्टी के सभी प्रत्याशी सशक्त तरीके से बाकियों हावी है. 

आगे उन्होंने कहा, "गांधी परिवार का उत्तर प्रदेश का पीढ़ियों और इतिहास का संबंध है. आज के समय में यूपी के सामने एक सशक्त विकल्प के रूप में प्रियंका गांधी है और राष्ट्रीय विकल्प के रूप में राहुल गांधी है. मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े होकर पार्टी का साथ दें."

हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम लेवल पर है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई पर अंकुश लगाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. वहीं, गैस सिलेंडर और तेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये एक मौका है इन लोगों से छुटकारा पाने का और सभी से है कि कांग्रेस को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. 

देखें तस्वीरें: 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस वार्ता
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर 

 a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story