कैंट विधानसभा: गोवर्धन पूजा समिति ने पूजा यादव का किया स्वागत व अभिनंदन
इसी क्रम में काशी पुत्री पूजा यादव आज रविवार को सुबह 9:00 बजे खिड़कियां घाट पहुंची। जहां गोवर्धन पूजा समिति द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके बाद सपा प्रत्याशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ रही काशी पुत्री पूजा यादव ने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का विधिवत पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया, फिर जनसंपर्क के लिए शिवपुरवा वार्ड निकल गई।
सुदामा पैलेस से शुरू हुए इस जनसंपर्क में पूजा यादव ने डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की। साथ ही सभी मतदाताओं से साइकिल पर वोट करने के लिए अपील की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि शिवपुरवा के बाद पूजा यादव ने छित्तूपुर और माधोपुर में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता के साथ-साथ भारी मतदाताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला।
देखें तस्वीरें:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।