कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया जनसंपर्क

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में अब सरगर्मी बढ़ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बनारस में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शहर दक्षिणी से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ जनसंपर्क किया.

आपको बता दें कि ये जनसंपर्क यात्रा मैदागिन से लोहटिया बाज़ार तक की गई. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी दक्षिणी विधानसभा की जनता से मतदान के लिए अपील करते दिखाई दिए और लोगों से कहा कि कांग्रेस पार्टी से अपना कीमती वोट और समर्थन दें.

इस दौरान हरीश रावत मुदिता कपूर के साथ एक-एक दुकान व घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने आ गई है और क्षेत्र के सभी मतदाता कांग्रेस की इस लड़ाई आगे बढ़कर साथ दें और पार्टी के पक्ष में वोट करें. 

कांग्रेस ने मुख्य रूप से युवाओं के लिए ‘भर्ती विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ योजना लेकर आई है. इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों और बेरोजगारों के लिए कई ऐलान किए हैं.

देखें तस्वीरें: 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया जनसंपर्क

a

 a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story