कैंट वि‍धानसभा क्षेत्र में डॉ राजेश मि‍श्रा ने कि‍या धुंआधार कैंपेन, कहा- सड़कों और गलि‍यों का हाल देख मन हो गया आहत 

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट वि‍धानसभा से कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ राजेश मि‍श्रा ने गुरुवार को धुंआधार जनसंपर्क कि‍या। इस दौरान उन्‍होंने अस्‍सी से सोनारपुरा, बंगाली टोला होते हुए दशाश्‍वमेध इलाके तक डोर टू डोर कैंपेनिंग कि‍या। साथ ही लोगों से कांग्रेस को वोट देकर भारी मतों से वि‍जयी बनाने की अपील की। वहीं पूर्व सांसद डॉ राजेश मि‍श्रा ने कहा कि‍ जनसंपर्क के दौरान गलि‍यों और सड़कों का हाल देखकर मन आहत हो गया है। 

जनसंपर्क के दौरान उन्‍होंने जनता से ये वादा भी कि‍या कि‍ जो अबतक नहीं हुआ वो आगे होगा। उन्‍होंने कहा कि‍ जनसंपर्क के दौरान लोंगों से मि‍ल रहे प्‍यार और स्‍नेह को देख मैं अभि‍भूत हूं। ये मेरा दृढ़ संकल्‍प है कि‍ कैंट वि‍धानसभा क्षेत्र के हर घर में पीने का स्‍वच्‍छ पानी पहुंचे। 

उन्‍होंने वर्तमान बीजेपी वि‍धायक पर हमला बोलते हुए कहा कि‍ पैंति‍स साल से यहां एक ही परि‍वार की वि‍धायकी चल रही है, बावजूद इसके कैंट वि‍धानसभा क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां की गलि‍यां और सड़कों की हालत खस्‍ता है। इसका एक ही उपचार है कि‍ कांग्रेस को वोट देकर क्षेत्र का प्रति‍नि‍धि‍त्‍व सौंपा जाए। डॉ राजेश मि‍श्रा ने कहा कि‍ कैंट विधानसभा की गलियों और सड़कों को देखकर मन आहत हो उठता है सोचता हूं कि क्या वर्तमान विधायक को अपने इलाके की कोई चिंता नहीं थी। 

अस्सी और भेलूपुर में जनसंपर्क के दौरान समर्थकों से गले मिलकर उनका सम्‍मान करने के साथ ही उनसे कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। डॉ मि‍श्रा ने कहा कि‍ आज ईश्वर की अराधना कर अस्सी से जनसंपर्क शुरू कर कि‍या है। इसमें सभी साथियों और शुभचिंतकों का आशीर्वाद मुझे मि‍ल रहा है। 

डॉ राजेश मि‍श्र ने राजस्थान का उल्‍लेख करते हुए कहा कि‍ वहां की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने पुरानी पेंशन बहाल कर ऐतिहासिक काम किया है। 

श्री निषादराज घाट शिवाला वाराणसी में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस को भारी समर्थन दि‍खा। यहां नि‍वास करने वाले कई पुराने कांग्रेसि‍यों ने राजेश मि‍श्रा को गले लगा लि‍या। तो वहीं शिवाला के दुकानदारों ने फूल मालाओं से डॉ मि‍श्रा का स्वागत किया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार इस बार कैंट विधानसभा में बदलाव तय है।

इसके उपरांत डॉ मि‍श्रा बंगाली टोला इलाके में पहुंचे। यहां स्‍थानीय लोगों और पुराने कांग्रेसि‍यों में उत्‍साह भरते हुए वे दशाश्वमेध व्यापार मण्डल और सिन्धी समाज वाराणसी के अध्यक्ष दिलीप तुलस्यानी के यहां पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

दशाश्वमेध घाट पर स्व. पं. कालीराम मालवीय जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ डॉ राजेश मि‍श्रा ने जनसंपर्क किया। साथ ही सोनारपुरा में राम प्रकाश ओझा से उनकी दुकान पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए देरतक बातचीत हुई और संकल्प लिया गया इस बार बदलाव होकर रहेगा।

देखें तस्‍वीरें 

a

a

a

a

a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story