शहर दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने किया दशाश्वमेघ वार्ड में जनसंपर्क
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में चार चरण के चुनाव हो चुके है और अंतिम चरण यानी कि 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं.
ऐसे में शहर दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रही मुदिता कपूर ने अपनी चुनावी तैयारी जोरों पर रखी है. हर रोज कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही हैं. वहीं, 389 शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मुदिता कपूर ने दशाश्वमेघ वार्ड में लोगों के साथ जनसंपर्क किया.
कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर लगातार लोगों से जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस को वोट करने की अपील कर रही हैं. साथ ही मतदाताओं को भरोसा दिला रही हैं कि कांग्रेस सरकार में ही महिलाओं का हित है. इसी के साथ सभी मतदाताओं से अपील कर रही है कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट करें.
क्या है कांग्रेस का मैनिफेस्टो
कांग्रेस के मैनिफेस्टो के अनुसार, 10 दिनों के अंदर किसानों के सभी कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया है. साथ ही झुग्गीवासियों को जमीन का अधिकार देने का दांव चला है. अपने घोषणापत्र में बिजली के बिल को हाफ (आधा) करने और कोरोना काल के बकाये बिजली बिल को माफ करने का वादा भी किया है. संविदा कर्मचारियों, शिक्षामित्रों व तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण का ऐलान कर इन वर्गों पर डोरे डालने का प्रयास किया है.
देखें वीडियो :
देखें तस्वीरें :
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।