अखिलेश यादव की विशाल जनसभा में सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कही ये बात...

सपा प्रत्याशी पूजा यादव
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: यूपी चुनाव 2022 में पांच चरण चरण पूरे हो चुके है. वहीं, वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव होना है. ऐसे में जिले की कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव लोगों से लगातार जनसंपर्क बनाई हुई है और चुनाव जीतने के काफी करीब भी बताई जा रही है. 

ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा ऐढ़े बाईपास के पास आयोजित की गई. इस दौरान अखिलेश ने लोगों की संबोधित किया. इसके साथ ही सभी से साइकिल पर वोट करने की अपील की. 

इस दौरान कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि इस जनसभा में वाराणसी के आठों विधानसभा से सभी सपा प्रत्याशी उपस्थित रहे. इस दौरान काफी जनता भी मौजूद रही. वहीं, अखिलेश के साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी. 

इसके साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई है. इसी रणनीति के साथ चुनाव लड़ा जाएगा और जीता जाएगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यूपी से भेजने का कार्य करेगी. 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बात की जाए तो इस बार वे 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसके साथ ही सभी किसानों के फसलों की एमएसपी तय की जाएगी और 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, 4 सालों में सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी.

देखें तस्वीरें: 

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

सपा प्रत्याशी पूजा यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story