जिसके घर में हो किसी टोटके का साया, शनिवार को करें ये उपाय, मिलेगी मुक्ति
हिन्दू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी- देवता के लिए खास दिन माना गया है और दिनों के अनुसार हर दिन किसी ना देवी देवताओं की पूजा दिन के अनुसार करने की मान्तया है, जैसे सोमवार का दिन भगवान शिव का माना गया है,मंगलवार को हनुमान जी का ऐसे ही हर दिन किसी ना किसी देवी- देवता के लिए माना गया है। ऐसे ही शनिवार को शनि भगवान के दिन की मान्यता है। हर किसी के जीवन में शनि देव की उपस्थिति रहती है। वहीं कुछ लोगों के जीवन में शनिदेव उन्नति और खुशहाली लाते हैं तो कहीं शनि की टेढ़ी नजर व्यक्ति के जीवन में उथल पुथल मचा देती है।

हालांकि शनिवार के दिन ही भगवान हनुमान का भी दिन माना गया है। इस दिन यदि आप हनुमानजी और शनिदेव को एकसाथ प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं तो आपको अपने हर कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी।
इसी कड़ी में काशी के प्रख्यात ज्योतिषविद विमल जैन ने दोनों की कृपा दृष्टि पाने के लिए शनिवार के दिन ये 4 टोटके करने के आसन तरीके बताये हैं। इसको करने से आपके जीवन में बदलाव के साथ ही सारे दुःख दर्द दूर हो जाएंगे एवं अटका हुआ धन तथा धन लाभ मिलने लगेगा। आज हम आपको यह 4 टोटके बता रहें हैं जिन्हें आप शनिवार के दिन अवश्य करें।

पहला टोटका करेगा आपके दुश्मन का खात्मा
शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तेल चढ़ाना चाहिए और हनुमानजी के समक्ष तेल का दीपक लगाना चाहिए। शनिवार के दिन यह दोनों काम करने के बाद आप एक टोटका यह करें कि आप काली चीजों का दान करें। जैसे कि उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी भी गरीब व्यक्ति को दान में दें। यह टोटका करने से आप पर शनि देव व हनुमानजी की कृपा बनी रहेगी। फिर आपका कितना भी बड़ा दुश्मन क्यों ना हो वह अपने आप ही आपसे दुश्मनी खत्म कर लेगा।

दूसरा टोटका दूर करेगा साढ़ेसाती
भगवान शनि देव बड़े ही दयालु हैं। जो भी भक्त उनको सच्चे मन से याद करता है शनिदेव उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। अगर आपको शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें। यह आप हर शनिवार करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। याद रहें कि पीपल की परिक्रमा के दौरान आप "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप अवश्य करें।

तीसरा टोटका खोलेगा आपकी बन्द तकदीर के द्वार
शनिवार को शनि देव के साथ ही भगवान हनुमानजी की भी पूजा करें। शनिवार की शाम को मछलियों को दाना डालें तथा चीटियों को आटा खिलाए। इससे शनि देव व हनुमानजी की कृपा से आपके भाग्य खुल जाएंगे। अगर आप पर कोई कर्ज हो या नौकरी में उन्नति नही हो रही हैं तो हर शनिवार को यह टोटका जरूर करें। इसका असर आपको जल्द ही देखने को मिलेगा।
चौथा टोटका बढ़ाएगा आपका धन लाभ
शनिवार का दिन शनि देव के साथ ही हनुमानजी के नाम पर भी रहता हैं। शनिवार के दिन आप दोनों भगवान के नाम का एकासना करें। शनिवार शाम को आप एकासना तोड़ने से पहले एक रोटी लें और उसे अपने सामने रखकर अपनी इच्छा और मनोकामना करें। जब आप यह करें तब रोटी साफ बर्तन में आपके सामने रखें। अपनी मनोकामना कहने के बाद उस रोटी को किसी भी काले कुत्ते या काली गाय को खिला दें। यह टोटका करने से आपके सारे बिगड़े काम सवरने लग जाएंगे और अटका हुआ धन आने लगेगा।

