विघ्नहर्ता गण​पति बप्पा को प्रिय है बुधवार का दिन, इस दिन करें ये उपाय तो दूर होगी आपकी बड़ी से बड़ी समस्याएं

गणेश

हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है। आज बुधवार का दिन निघन्हर्ता, बुद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित है। साथ ही ये दिन उन्हें अत्यंत प्रिय भी है। मान्यता है कि जब माता पार्वती कैलाश पर्वत पर अपने हाथों से भगवान गणेश का निर्माण किया था, उस दिन बुधवार था।

तभी से ये दिन गण​पति को बेहद प्रिय हो गया और इस दिन गणपति की पूजा की जाने लगी. गणपति को शास्त्रों में प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता और शुभकर्ता बताया गया है। मान्यता है कि जिस पर गणपति बप्पा की कृपा हो जाए, उसके जीवन के तमाम संकट समाप्त हो जाते हैं। अगर आपके जीवन में भी कोई परेशानी है, जिसका समाधान नहीं मिल पा रहा है, तो बुधवार के दिन गणपति की आराधना करने के अलावा कुछ विशेष उपाय करें। इससे आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी भी दूर हो सकती है।

इन उपायों से होगा हर समस्या का समाधान

विशेष कार्य में सफलता के लिए

अगर आपको किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करनी है, तो हर बुधवार को गणपति का विधि विधान से पूजन करके गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इससे आपके काम में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी और काम में सफलता जरूर मिलेगी।

परेशानियों से मुक्ति के लिए

अगर आपके जीवन में परेशानियों का सिलसिला चलता ही रहता है, तो इसे खत्म करने के लिए हर बुधवार को गणपति को 21 दूर्वा जरूर चढ़ाएं। इससे आपके जीवन का हर संकट धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा।

आर्थिक समस्याएं दूर करने के लिए

आर्थिक समस्याओं को दूर करने और घर में बरकत के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग का दान जरूर करें। इसके अलावा सवा पाव मूंग को पानी में डालकर उबालें और उसमें घी और चीनी मिलाकर गाय को खिलाएं. इससे परिवार के लोगों की उन्नति होती है और घर के आर्थिक संकट दूर होते हैं।

सेहत से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए

अगर आपको लगातार सेहत से जुड़ी समस्याएं बनी रहती हैं, तो बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के कपड़े दान करें। इसके अलावा हर बुधवार को किसी जरूरतमंद को हरे रंग की मूंग का दान करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story