बड़ा गणेश मंदिर में सजाई गयी अन्नकूट की झांकी, भगवान को लगे 56 भोग 

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : सोनू कुमार 

वाराणसी। धर्म और आध्यत्म की नगरी काशी में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव की धूम रही। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर से लगायत सभी देवालयों में अन्नकूट की झांकी सजाई गयी। जहां श्री काशी विश्वनाथ दरबार में 11 क्विंटल लड्डू का भोग चढ़ा तो वहीँ लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भगवन को 56 भोग चढ़ाये गए। महंत परिवार की मानें तो आने वाले सोमवार को भगवान् गणेश के प्रांगण में विशाल भंडारा होगा और डाला छट के दिन 10 नवम्बर को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाएग। 

bada ganesh temple annkoot varanasi

इस सम्बन्ध में बड़ा गणेश महंत परिवार के प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि अन्नकूट का पर्व काशी में धूम-धाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में आज बड़ा गणेश मंदिर में भी अन्नकूट की झांकी सजाई गयी। भगवान् को 56 प्रकार के भोग चढ़ाये गए, जिसमे सबसे अधिक मोदक की संख्या है। 

bada ganesh temple annkoot varanasi

प्रवीण कुमार दुबे ने जताया कि सुबह से भगवान् की नयनभिराम अनकूट झांकी देखने के लिए लोग मंदिर आ रहे हैं। इस वर्ष सिर्फ स्थानीय हो नहीं यहाँ आने आए तीर्थयात्री भी अन्नकूट झांकी का दर्शन करने के लिए मंदिर पहुँच रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार को एक वृहद् भंडारा किया जाएगा। इसके बाद 10 नवम्बर को भक्तों में अन्नकूट का प्रसाद वितरण होगा।

देखें वीडियो 

Share this story