मकर संक्रांति पर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ आस्थावानों ने लगायी गंगा में डुबकी
वाराणसी। मकर संक्रांति पर सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा गलन भी रही लेकिन श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं दिखा। तड़के वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।
कोरोना से मुक्ति की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के साथ ही साथ व्यापक व्यवस्था की गयी है।
काशी के प्रसिद्द दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, भदैनी घाट, अस्सी घाट, राजघाट पर श्रद्धालु स्नान के लिए देर रात से ही जुटना शुरू हो गए थे।
मकर संक्रांति पर दशाश्वमेध घाट पहुंच श्रद्धालु पुण्य लाभ कमाने के लिए मां गंगे के पावन तट पर पहुंचे और श्रद्धा भाव से आस्था की डुबकी लगाई। वहीं पुरोहितों को चिचड़ी इत्यादि का दान देकर भी पुण्य लाभ कमाया।
देखिये वीडियो
देखिये तस्वीरें












