जानिए कब से शुरू होगा सावन मास, पड़ेंगे कितने सोमवार?

WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म के व्रत और त्योहारों में आस्था रखने और व्रत करने वालों के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना जाता है। इस बार श्रावण माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 25 जुलाई 2021 रविवार हो होगा और 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार रहेगा। यह श्रावण मास भगवान शिव शंकर जी को समर्पित होता है। इस मास में भगवान शिव जी का जलाभिषेक भी  किया जाता है। इससे भगवान शिव भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि डालकर उनके सभी कष्टों को हर लेते हैं।

22 अगस्त रविवार रक्षाबंधन के दिन श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान कुल चार सोमवार हैं। इन प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं सावन सोमवार का महत्व इस बार कितने सोमवार रहेंगे और कब-कब रहेंगे।

सावन सोमवार व्रत का महत्व


सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है। इस दौरान भगवान शिव पर पृथ्वी लोक की देखभाल की जिम्मेदारी होती है और वे पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं। शिव भक्त इसी महीने में कांवड़ लेकर आते हैं और उस कांवड़ में भरे गंगा जल से शिवजी का जलाभिषेक करते हैं। सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखकर शिव की अराधना करते हैं। इससे शिव जी खुश होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। उनके सभी कष्ट दूर करते हैं। मान्यता है कि कुवांरी कन्याओं द्वारा सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की आराधना करने से उन्हें मनवांछित वर प्राप्त होने का वरदान देते हैं।

सावन सोमवार व्रत लिस्ट

प्रथम श्रावण सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021, सोमवार

Share this story