पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, भूलकर भी न करे ये गलतियां

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। हर किसी के घर  में अलग पूजा स्थान अवश्य होता है। भक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने के लिए अनेक तरीकों से पूजा पाठ करते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा भी होता है कि रोजाना पूजा-पाठ करने के बाद भी आपका मन अशांत रहता है, या फिर पूजा के वक्त ही मन इधर उधर भटकता है, तो साफ है कि कहीं आप कोई गलती कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आप से पूजा के दौरान कुछ गलतियां हो रही हैं। जिससे आपको पूजा का उचित फल नहीं मिल रहा। जिस तरह रोजाना पूजा करना जितना जरूरी है, उतना ही पूजा-पाठ के सामान्य कुछ खास नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। जिससे आपको आपकी पूजा का सार्वथ फल मिले। आइए जानते है पूजा के दौरान किन बातों का रखें विशेष ध्यान।

पूजा-पाठ के दौरान 5 बातों का रखें ध्यान

आप भगवान की पूजा में जो भी करें वो मन को कम ही लगता है। यही कारण है कि हर देवी-देवता की पूजा के दौरान मंत्रोच्चार, आरती और पूजा का तरीका अलग-अलग हो सकता है. भले आप किसी भी भगवान की आराध्ना कर रहे हों, लेकिन इन सबमें हमेशा एक समान बता रहती हैं और जिनको ध्यान में रखकर ही पूजा करनी चाहिए-

1. दिशा का रखें ध्यान

आपके घर का मंदिर या फिर पूजा का स्थान हमेशा ही ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में ही होना चाहिए. यह दिशा भगवान के मंदिर के लिए सबसे शुभ मानी जाती है, लेकिन अगर आपके घर में पूजा स्थल  दक्षिण पश्चिम दिशा है तो पूजा का फल कम मिलेगा।

2. ऐसे ना करें पीठ

जब भी आप पूजा कर रहे हों, तो ध्यान में रखें कि आपका मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो और मंदिर या भगवान का मुख पूर्व दिशा की ओर ही हो। इतना ही नहीं देवी-देवताओं की मूर्ति के सामने कभी भी पीठ करके नहीं बैठना चाहिए।

3.आासन का उपयोग

अक्सर लोग जमीन पर बैठकर ही पूजा शुरू कर देते हैं. लेकिन ठीक तरीका नहीं होता है, क्योंकि पूजा के समय आसन का उपयोग करना जरूरी है. ऐसी मान्यता है कि बिना आसन पर बैठे पूजा-पाठ करने से दरिद्रता आती है। इसलिए पूजा के दौरान साफ-सुथरे आसन का इस्तेमाल जरूर करें।

4. मंदिर में जलाएं दिया

घर में अगर मंदिर हो या पूजा का कोई भी स्थान हो तो वहां पर सुबह शाम एक दीपक अवश्य जलाएं.  घर में दिया जलाने से भगवना की कृपा बनी रहती है।

5. पंचदेवों की आराध्ना

भगवान विष्णु, गणेश, शिव जी, सूर्य देव और देवी दुर्गा को पंचदेव कहा जाता है. ऐसे में हर रोज पूजा करते समय इन पंचदेवों का ध्यान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और भगवान की कृपा मिलती है।

Share this story