राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ
आज 28 जनवरी शुक्रवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समय निराशाजनक, किसी अप्रिय घटना से मन उदास, कार्यों में असफलता, व्यवहार में जरा सी लापरवाही नुकसानदायक, मित्रों से तनाव, विचारों में उग्रता।
वृषभ- नवयोजना दृष्टिगत, मेल-मिलाप में रुचि, आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, परिवर्तन की दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक, जनकल्याण की ओर अभिरुचि।
मिथुन- व्यवसाय में विस्तार, धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, वाद-विवाद की निवृत्ति, किसी उत्सव में सम्मिलित होने का सुअवसर, यात्रा का प्रसंग।
कर्क- कार्यों में अनुकूलता, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, सद्विचारों का उदय, आत्मिक शांति, मनोबल में वृद्धि, सुख के साधन सुलभ।
सिंह- पारिवारिक कठिनाइयों से उलझनें, आय की अपेक्षा व्यय अधिक, धनहानि की आशंका, आपसी सम्बन्धों में कटुता, तालमेल का अभाव, मन व्यथित, यात्रा विफल।
कन्या- योजना साकार होने की ओर, मनोभिलाषित योजना का सुपरिणाम प्राप्त, कुछ समस्याओं का समाधान, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, दाम्पत्य जीवन में मधुरता।
तुला- स्वास्थ्य सुधार पर, कार्य-व्यवसाय अर्थ-पक्ष में प्रगति, व्यक्तित्व का विकास, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला सुलझने की ओर, उत्तरदायित्व की पूर्ति ।
वृश्चिक- दिन शुभ, मित्रों परिजनों के माध्यम से कुछेक समस्याओं का समाधान, अधूरे कार्यों की पूर्ति, विवाद का समापन पक्ष में नवसमाचार की प्राप्ति, स्वनिर्णय हितकर।
धनु- स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, अभिलाषा की पूर्ति में व्यवधान, आशा के विपरीत घटना घटित, वैवाहिक जीवन में अशान्ति,धन हानि भी
मकर- महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, सुसमाचार की प्राप्ति, प्रेमसम्बन्धों में अनुकूलता, उपस्थित बाधा समाप्त, धन का प्रतिफल प्राप्त, राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि।
कुम्भ- व्यापारिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, आपकी सलाह से दूसरों को कामयाबी, प्रतिष्ठापर अनुकूल प्रभाव, शुभ कृत्यों की ओर अभिरूचि, उत्साह में वृद्धि ।
मीन- विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, इच्छित पद की प्राप्ति, नवीन उपलब्धि, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, नवसम्पर्क का सुयोग, किसी योजना का श्रीगणेश, हर्ष भी।

