साईं बाबा के नौवें वार्षिक शृंगार में उमड़े आस्थावान, भुलेटन में निकली शोभायात्रा, भंडारे का आयोजन
वाराणसी। काशीपुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन भुलेटन बाबा मंदिर के समीप साईं बाबा की स्थापना का नौवां वार्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर की ओर से भंडारा और शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आस्थावान भक्त शामिल हुए।
मंदिर के पुजारी सत्य नारायण मिश्र शास्त्री ने बताया कि ये मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। इसका नाम भीम लोटन महादेव मंदिर है। मान्यता है कि द्वापर युग में महाबलि भीम इस स्थान पर आये थे और कुछ देर विश्राम किये थे, इसके बाद उन्होंने यहां एक शिवलिंग की स्थापना भी की थी, इसी कारण इस मंदिर का नाम भीम लोटन पड़ा।
पुजारी सत्य नारायण मिश्र के अनुसार यहीं पास में माता शीतला का भी मंदिर है, जो काफी पुराना है। माता शीतला का मंदिर उस काल का है जब वाराणसी में गंगा नदी का अवतरण नहीं हुआ था, उस वक्त यहीं पर श्मशान भूमि थी और पास से ही गुप्त गोदावरी नदी बहा करती थी।
पुजारी सत्य नारायण मिश्र के अनुसार 9 वर्ष पहले ही मंदिर के समीप साईं बाबा की प्रतिमा भी लगायी गयी, जिसकी वर्षगांठ पर आज भव्य भंडारे और शोभायात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान मुख्य रूप से विशाल जायसवाल, शंकर जायसवाल, पिंट जायसवाल, संजय जायसवाल, सनी कसेरा, जितेन्द्र कसेरा, आनंद जायसवाल आदि क्षेत्रीय नागरिक व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।
देखें तस्वीरें










