प्राइवेट पैथलॉजी लैब के लिये योगी सरकार ने फिक्स किया कोविड 19 की जांच का रेट
वाराणसी। देश के कई राज्यों में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कोरोना टेस्ट (आरटी पीसीआर टेस्टिंग) के लिए सरकार ने नया रेट तय कर दिया है। यूपी में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिये बीते 10 सितंबर माह में 1600 रुपये रेट फिक्स किया गया था। इसके बाद अब सरकार ने नया रेट फिक्स करते हुए इसे 700 और 900 रुपये तय किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा अनुभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटी पीसीआर जांच के लिये ली जाने वाली फीस का निर्धारण किया है।
इसमें निजी चिकित्सालय द्वारा निजी लैब को भेजे गये सैंपल की जांच की दर या किसी व्यक्ति द्वारा लैब पर जाकर कोविड 19 की जांच कराने पर जीएसटी सहित 700 रुपये भुगतान करना होगा। इसके अलावा निजी लैब द्वारा खुद जाकर एकत्र किये गये सैंपल की जांच की दर जीएसटी सहित 900 रुपये निर्धारित की गयी है।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरटी पीसीआर जांच के लिये निर्धारित सीमा से अधिक फीस लिया जाना ऐपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 विनियमावली 2020 के संगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जाएगा एवं तद्नुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।