दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 14.11 करोड़
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 141,113,721 और 3,017,412 है।
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,668,532 मामलों और 567,217 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 14,788,109 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,943,071), फ्रांस (5,350,520), रूस (4,649,044), ब्रिटेन (4,403,060), तुर्की (4,268,447), इटली (3,870,131), स्पेन (3,407,283), जर्मनी (3,155,522), अर्जेंटीना (2,694,014), पोलैंड (2,688,025), कोलंबिया (2,652,947), मेक्सिको (2,305,602) और ईरान (2,237,089) हैं।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में 373,335 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (212,339), भारत (177,150), ब्रिटेन (127,518), इटली (116,927), रूस (103,834), फ्रांस (100,892), जर्मनी (79,979), स्पेन (76,981), कोलंबिया (68,328), ईरान (66,732), पोलैंड (62,032), अर्जेंटीना (59,228), पेरू (56,797) और दक्षिण अफ्रीका (53,736) हैं।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।