अर्जेटीना में ब्राजीलियाई कोविड वेरिएंट का पहला मामला सामने आया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गार्सिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्राजील से आए यात्रियों में हाल ही में दो नमूनों में पी.1 वेरिएंट और दो अन्य नमूनों में पी.2 स्ट्रेन पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ये निष्कर्ष हमारे देश में इन वेरिएंट्स की निगरानी के लिए सक्रिय जीनोमिक और एपिडेमिओलॉजिकल सर्विलांस के महत्व को उजागर करते हैं।
16 जनवरी को अर्जेंटीना ने पुष्टि की थी कि एक व्यक्ति ब्रिटेन में पिछले साल के अंत में पहली बार पाए गए कोविड-19 स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है।
अर्जेंटीना में कोरोना के अब तक कुल 1,985,501 मामले सामने आ चुके हैं और 49,398 मौतें हुई हैं।
--आईएएनएस
वीएवी-एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।