तेलंगाना सरकार ने कोरोना से लड़ाई पर खर्च किए 1178 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now

हैदराबाद। तेलंगाना के वित्तमंत्री टी. हरीश राव ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए किए जा रहे उपायों पर 1178 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

वित्तवर्ष 2021-2022 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, आइसोलेशन सेंटर, दवाइयां, बेड्स और दूसरी जरूरी चीजों के लिए पैसे खर्च किए गए हैं।

महामारी को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर उन्होंने कहा, सरकार ने राज्य में 1,200 कोरोना परीक्षण केंद्र स्थापित किए हैं। प्रत्येक 10 लाख आबादी में से 2.11 लाख लोगों की जांच की गई है।

मंत्री ने विधानसभा को बताया, गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए 2,455 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उन्होंने कहा, लॉकडाउन के पहले तीन महीने तक 12 किलो चावल सभी लोगों को मुफ्त दिया गया। पांच महीने और 10 किलो चावल मुहैया कराया गया। प्रत्येक परिवार को दो महीने तक राशन कार्ड की सहायता से 1,500 रुपये उनके खाते में भेजे गए।

उन्होंने कहा, 6.47 लाख प्रवासी श्रमिकों को 5 किलो चावल और 500 रुपये दिए गए। इसके लिए खर्च की गई राशि 107 करोड़ रुपये थी। 151 विशेष रेलगाड़ियों में 2,01,213 प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था की गई।

हरीश ने कहा, सरकार ने पुलिस, डॉक्टरों और स्वच्छता कर्मचारियों को 235.36 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की, जो कोरोना से लड़ने में सबसे आगे थे। साथ ही कोरोना से प्रभावित पत्रकारों और अधिवक्ताओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ सरकार तुरंत कार्रवाई में जुट गई और तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को युद्धस्तर पर स्थापित किया। सरकार ने गरीबों को मुफ्त चिकित्सा देने के लिए 224 बस्ती दवाखाना स्थापित किए। इन दवाखानों में 196 तरह की दवाइयां उपलब्ध कराई गईं और 56 प्रकार के चिकित्सीय टेस्ट किए गए।

हालांकि, वित्तमंत्री ने बजट 2021-22 में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के लिए 6,295 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story