सनी देओल भी हुए कोरोना संक्रमित

सनी देओल भी हुए कोरोना संक्रमित
WhatsApp Channel Join Now

मुंबई|  अभिनेता-राजनेता सनी देओल ने बुधवार को बताया है कि उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है और वे आइसोलेशन में हैं। सनी ने ट्विटर के जरिए यह खबर साझा की, उन्होंने लिखा, "मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबियत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवाएं।"

एक बयान के मुताबिक, सनी ने मुंबई वापस आने से पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली में खुद का परीक्षण कराया था। इसमें कहा गया, "उनका परीक्षण पॉजिटिव आया लेकिन उनमें वायरस के लक्षण नहीं है और वह बिल्कुल ठीक हैं। वह पूरी तरह ठीक होने तक मनाली में होम क्वारंटीन में रहेंगे। वह अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं और जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।"

64 वर्षीय स्टार कुछ महीने पहले अपने कंधे की सर्जरी के बाद मनाली गए थे, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी थी।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story