अगले 3 दिनों में राज्यों को 48 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक मिलेगी : केंद्र

f
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 48 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक प्रदान करेगा।

केंद्र सरकार ने बताया है कि जनता को टीका लगाए जाने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 75 लाख से अधिक (75,24,903) खुराकें उपलब्ध हैं।

केंद्र सरकार ने देश भर में टीके की कमी के बारे में कहा गया है, 75 लाख से अधिक कोविद वैक्सीन की खुराक (75,24,903) अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

राज्यों के पास वैक्सीन की खुराक की उपलब्धता में बारे में बात करें तो छत्तीसगढ़ (2,93,383), दिल्ली (3,34,003), राजस्थान (3,46,237), कर्नाटक (4,48,039), तेलंगाना (4,57,133), झारखंड (5,32,072), हरियाणा (6,22,864), मध्य प्रदेश (7,09,026), बिहार (7,57,174) और उत्तर प्रदेश (12,78,594) शामिल हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की लगभग 16.69 करोड़ (16 करोड़ 69 लाख 97 हजार 410) खुराकें निशुल्क उपलब्ध करवाई हैं। इसमें से आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अपव्यय सहित कुल खपत 15 करोड़ 94 लाख 75 हजार 507 खुराकों का उपयोग हुआ है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साथ ही, आने वाले तीन दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इसके अतिरिक्त 48 लाख से अधिक (48 लाख 41 हजार 670) खुराक और मिल जाएंगी।

एक मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की उदार और त्वरित रणनीति लागू की गई है। देश में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की कुल 15.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश भर के 12 राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में 18 से 44 साल आयु समूह के 4,06,339 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story