श्रीलंका में कोविड से अधिकतम मौतें हुई दर्ज
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 101 नई मौतों की सूचना दी।
इस बीच बीते 24 घंटे में देश में 2,600 से अधिक नए मरीजों का पता चला और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 216,134 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 31,986 है।
श्रीलंका इस वक्त महामारी की तीसरी लहर की चपेट में है और इसी के चलते यहां राष्ट्रव्यापी सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिन्हें 14 जून को हटाया जाना है।
श्रीलंकाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो महीनों के भीतर 100,000 से अधिक नए संक्रमणों की सूचना मिली है। मामलों की संख्या में यह अधिकता कई क्षेत्रों में पाए गए कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट डेल्टा और अल्फा के चलते हुई है।
संक्रमण दर को कम करने के मकसद से सरकार ने कहा कि वह इस साल अगस्त या सितंबर तक अपनी कम से कम 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने की योजना बना रही है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।