भारत में नए कोरोना स्ट्रेन के अब तक 795 मामले

भारत में नए कोरोना स्ट्रेन के अब तक 795 मामले
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले विदेशी खतरनाक वैरिएंट के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं।

18 मार्च को देश ने इन वेरिएंट्स के साथ कुल 400 मामले दर्ज किए थे और 4 मार्च को 242 थे। आंकड़ों से पता चलता है कि केवल दो सप्ताह में मामले दोगुने हो गए हैं।

इससे पहले मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिला है।

कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड वैक्सीन को साठ साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी जरूरी किया जाए

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 45 और उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अनुमति देने का फैसला किया है।

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के साथ 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की एक जीनोमिक कंसोर्टियम की स्थापना शीर्ष प्रयोगशाला के रूप में की गई है, जो पॉजिटिव यात्रियों से नमूनों की जीनोमिक अनुक्रमण और समुदाय से पॉजिटिव टेस्ट नमूनों का 5 प्रतिशत परीक्षण कराती है।

यह महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात की पृष्ठभूमि के खिलाफ आता है, जो कोविड-19 मामलों में गड़बड़ी की सूचना देता है। महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story