पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमन और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
सुल्तान ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने 68 वर्षीय इमरान ने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।
सुल्तान ने एक ट्वीट में कहा, पीएम इमरान खान ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और घर पर खुद को अलग कर लिया है।
पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था।
वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।