खुराक की संख्या और चीन के कोरोना वैक्सीन से कवर हुए लोगों की संख्या दुनिया में अव्वल

`
WhatsApp Channel Join Now
बीजिंग। 11 जून को आयोजित चीनी राज्य परिषद के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र के संवाददाता सम्मेलन में चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी छ्वी कांग ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में खुराक की संख्या और चीन के कोरोना वैक्सीन द्वारा कवर किए गए लोगों की संख्या दुनिया में पहले स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन में कोरोना टीकाकरण कार्य की स्थिति स्थिर, व्यवस्थित और बेहतर है। 10 जून तक कुल 84 करोड़ 50 लाख खुराक टीके लगाए गए, जो कवर किए गए लोगों की संख्या 62 करोड़ 20 लाख है।

वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों की महामारी रोकथाम के कदमों के अनुसार, विशेषज्ञों का विचार यह है कि महामारी से निपटने के प्रभावी उपायों के साथ चीन के क्वांगतुंग प्रांत में महामारी के पुष्ट मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखी गई है। हालांकि यात्रा सुरक्षित है, लेकिन लोग अपनी सतर्कता में ढील नहीं दे सकते।

(साभार : चाइना मीडियाग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story