राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 24 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई: केंद्र
उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 19.3 लाख कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।
केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक (24,21,29,250) से ज्यादा मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान किया है।
इसमें से, अपव्यय सहित कुल खपत 22,27,33,963 खुराक (शुक्रवार सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है।
1.93 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन खुराक (1,93,95,287) अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें भेजा जाना है।
अपने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है।
इसके अलावा, यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी देता रहा है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।