पूरे विश्व में कोरोना के 17.5 करोड़ से ज्यादा मामले

`
WhatsApp Channel Join Now
वाशिंगटन। पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 17.47 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 37.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं।

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 175,181,504 और 3,780,592 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,437,110 और 599,175 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 29,274,823 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार

30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (17,296,118), फ्रांस (5,795,487), तुर्की (5,319,359), रूस (5,120,578), यूके (4,566,891), इटली (4,241,760), अर्जेंटीना (4,093,090), स्पेन (3,733,600), जर्मनी (3,720,811), कोलंबिया (3,694,707) और ईरान (3,013,078)हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 484,235 संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत (363,079), मैक्सिको (229,823), यूके (128,148), इटली (126,924), रूस (123,568) और फ्रांस (110,506) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story