भारत में 15.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना की खुराक दी गई
18 से 44 वर्ष के बीच आयु वर्ग के कुल 4,06,339 लाभार्थियों ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली।
ये राज्य छत्तीसगढ़ (1,025), दिल्ली (40,028), गुजरात (1,08,191), हरियाणा (55,565), जम्मू और कश्मीर (5,587), कर्नाटक (2,353), महाराष्ट्र (73,714), ओडिशा (6,802), पंजाब (635) , राजस्थान (76,151), तमिलनाडु (2,744) और उत्तर प्रदेश (33,544) हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एचसीडब्ल्यूएस) ने कहा कि संचयी रूप से मंगलवार को सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार,15,89,32,921 वैक्सीन खुराक अब तक 23,35,822 सत्रों के माध्यम से प्रशासित किए गए हैं।
कुल टीकाकरण में से 94,48,289 हेल्थकेयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक और 62,97,900 को दूसरी खुराक दी गई है।
कुल 1,35,05,877 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक और 72,66,380 को दूसरी खुराक मिली है, जबकि 18 से 44 वर्ष की आयु के 4,06,339 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली है।
45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के लोगों की आयु 5,30,50,669 है, जिन्हें पहली खुराक दी गई जबकि 41,42,786 को दूसरी खुराक दी गई।
60 वर्ष से अधिक आयु वालों को प्रथम खुराक 5,28,16,238 जबकि 1,19,98,443 को दूसरी खुराक मिली है।
एमओएचएफ के अनुसार, देश में अब तक दी गई संचयी खुराक में से 10 राज्यों में 66.94 प्रतिशत है। उनमें से, महाराष्ट्र को अधिकतम 1,64,22,152 खुराक दी गई हैं, इसके बाद राजस्थान (1,33,38,393), गुजरात (1,29,50,608), उत्तर प्रदेश (1,28,65,305), पश्चिम बंगाल (1) 12,43,084), कर्नाटक (98,92,349), मध्य प्रदेश (82,22,982), केरल (75,08,437), बिहार (72,17,903), और आंध्र प्रदेश (67, 29,038) हैं।
टीकाकरण अभियान के 3 मई को 108 दिन हो गए हैं। 12,739 सत्रों में 8,38,343 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 8,70,047 लाभार्थियों को टीका की दूसरी खुराक मिली थी।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।