मलावी को फरवरी अंत में मिलेगी कोविड-19 वैक्सीन
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि चकवेरा ने कहा कि मार्च में रोलआउट के लिए वैक्सीन की पहली खेप फरवरी के अंत में आ जाएगी।
चकवेरा ने कहा कि उनकी सरकार प्राथमिकता के आधार पर शुरू में फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर हालत वाले लोगों को टीका मुहैया कराएगी।
उन्होंने कहा, हमारे अपने प्रयोगशालाओं में हमारे स्वयं के वैज्ञानिक वैक्सीन की सुरक्षा को सत्यापित करेंगे और आपको पूरी जानकारी देंगे ताकि किसी को भी सोशल मीडिया झूठ और टीके के खिलाफ प्रचार से गुमराह न किया जाए क्योंकि वैज्ञानिक समुदाय ने जीवन बचाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
मलावी ने अप्रैल 2020 के बाद से किए गए 144,000 से अधिक परीक्षणों में से लगभग 24,000 कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं।
--आईएएनएस
वीएवी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।