ताजा आंकड़ों से एस्ट्राजेनेका टीके की सुरक्षा व प्रभावशीलता साबित
डॉ. ट्रेडोस ने कहा कि एस्ट्राजेनेका कंपनी ने इस बात की घोषणा की कि चिली, पेरू और अमेरिका में रहने वाले 32 हजार लोगों पर किये गये कोविड-19 रोधी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण में सकारात्मक उपलब्धियां हासिल हुई हैं। कोविड-19 के लक्षणों की रोकथाम में इस वैक्सीन की प्रभावशीलता 79 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, और अस्पताल में भर्ती और मृत्यु की रोकथाम में इसकी प्रभावशीलता 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। साथ ही, कोई भी सुरक्षा जोखिम से जुड़ी रिपोर्ट नहीं मिली। इन आंकड़ों से यह जाहिर हुआ है कि एस्ट्राजेनेका टीका सुरक्षित और कारगर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।