चिली में अब तक 454,155 लोगों का कोविड टीकाकरण

चिली में अब तक 454,155 लोगों का कोविड टीकाकरण
WhatsApp Channel Join Now
सेंटियागो, 6 फरवरी (आईएएनएस)। चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा है कि टीकाकरण योजना के तहत देश में अब तक कोविड -19 के खिलाफ 454,155 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण की शुरुआत बुधवार से हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेरिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, हमें उम्मीद है कि टीकाकरण केंद्रों पर भागीदारी का यह स्तर अगले कुछ दिनों में जारी रहेगा, जो महत्वपूर्ण समूहों के प्रतिरक्षण को प्राप्त करेगा।

टीकाकरण किए जाने वाले कुल लोगों में से 91,843 लोग 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, क्योंकि चिली के टीकाकरण की योजना इस आयु वर्ग के साथ शुरू हुई जिसे जोखिम में माना जाता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,786 संक्रमणों और 77 मौतों की रिपोर्ट के बाद दक्षिण अमेरिकी देश ने महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 744,019 कोविड -19 मामलों और 18,808 मौतों को दर्ज किया है।

--आईएएनएस

वीएवी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story