तेलंगाना में कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.83 फीसदी हुई

तेलंगाना में कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.83 फीसदी हुई
WhatsApp Channel Join Now
हैदराबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 197 लोगों के ठीक होने के बाद कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.83 प्रतिशत हो गई है। जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 97.2 प्रतिशत है। राज्य में दर्ज हो रहे नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, राज्य में अब ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,92,229 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,842 हो गई है। इनमें से 751 ऐसे लोग हैं, जो घर पर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 101 नए मामले और 2 मौतें दर्ज हुईं हैं। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,95,682 और मरने वालों की संख्या 1,611 हो गई है। राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है, वहीं राज्य की मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। इनमें से भी 55.04 फीसदी मरीज ऐसे थे, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

हर सप्ताहांत की तरह इस सप्ताहांत में भी मामलों की संख्या कम रही। हफ्ते के बाकी दिनों में होने वाले 40,000-45,000 परीक्षणों की तुलना में रविवार को 18,252 नमूनों का ही परीक्षण किया गया।

ग्रेटर हैदराबाद में केवल 24 मामले दर्ज हुए। वहीं रंगारेड्डी जिले में 10 मामले दर्ज किए गए। 10 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया। वहीं बाकी 21 जिलों में मामलों की संख्या एक अंक में रही।

बता दें कि कोविड रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों के 92 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं। इसमें सरकारी और निजी दोनों ही अस्पताल शामिल हैं।

--आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story