जापान ने बुजुर्गो के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू किया
समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 65 या उससे अधिक उम्र के लगभग 3.6 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनकी आबादी 29 प्रतिशत है।
फरवरी के मध्य में इसकी शुरुआत के बाद से, कोविड-19 टीकों का रोल-आउट बेहद धीमा रहा है। स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 9 अप्रैल तक केवल 0.4 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
इसके अलावा सोमवार को, सरकार ने टोक्यो, क्योटो और ओकिनावा प्रांतों के लिए एक अर्ध-आपातकालीन स्थिति का विस्तार किया, क्योंकि क्षेत्रों में वायरस के नए रूप में तेजी से फैलने के कारण नए कोरोनावायरसमामलों की बढ़ती संख्या देखी गई है।
टोक्यो में रविवार को 421 नए संक्रमणों की पुष्टि की गई।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।