भारत ने कोविड टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ा

`
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। भारत ने अब तक दी गई खुराक की कुल संख्या के मामले में अमेरिका को पछाड़कर चल रहे कोविड -19 टीकाकरण अभियान में एक और मील का पत्थर हासिल किया है, जो दुनिया के शीर्ष छह देशों में सर्वोच्च स्थान हासिल कर चुका है।

भारत ने अब तक 32,36,63,297 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी है, जबकि अमेरिका में अब तक टीका लगाए गए लोगों की संख्या 32,33,27,328 है। अगर टाइमलाइन से तुलना की जाए तो पिछले साल 14 दिसंबर को अमेरिका द्वारा इसी तरह की कवायद शुरू किए जाने के लगभग एक महीने बाद भारत का कोविड टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था।

भारत का संचयी टीकाकरण कवरेज रविवार को 32.36 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सोमवार सुबह 7 बजे तक प्राप्त अंतिम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 43,21,898 सत्रों के माध्यम से कुल 32,36,63,297 वैक्सीन खुराक दी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 17,21,268 वैक्सीन डोज दी गई।

सोमवार को सुबह 8 बजे तक वैश्विक वैक्सीन ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अपने नागरिकों को अधिकतम कोविड टीके लगाने के मामले में शीर्ष स्थान पर है, इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन (7,67,74,990), जर्मनी (7,14,37,514) , फ्ऱांस (5,24,57,288), और इटली (4,96,50,721) हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इन पांच देशों की तुलना में एक महीने बाद दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने के बावजूद भारत ने यह लक्ष्य जल्दी हासिल कर लिया। इस अभियान की शुरूआत सबसे पहले यूके ने पिछले साल 8 दिसंबर को की थी, उसके बाद अमेरिका ने जबकि जर्मनी, फ्रांस और इटली ने पिछले साल 27 दिसंबर को अभ्यास शुरू किया था।

सरकार ने कहा कि 21 जून से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण के नए चरण ने गति को तेज किया और पूरे देश में टीकाकरण के दायरे का विस्तार किया।

ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी लोगों को बधाई दी जो भारत के टीकाकरण अभियान की गति को बढ़ा रहे हैं।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा: भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है! उन सभी को बधाई जो इस प्रयास को चला रहे हैं। हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है, सभी के लिए टीके, सभी के लिए मुफ्त।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story