महाराष्ट्र, पंजाब में कोविड के मामलों का बढ़ना गंभीर चिंता की बात : सरकार

महाराष्ट्र, पंजाब में कोविड के मामलों का बढ़ना गंभीर चिंता की बात : सरकार
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन दो राज्यों - महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड मामलों में तेजी देखी गई है, वे गंभीर चिंता का विषय हैं।

पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, और नासिक महाराष्ट्र में सबसे चिंताजनक जिले हैं, जबकि जालंधर, एसएएस नगर, लुधियाना, पटियाला और होशियारपुर पंजाब में बड़े पैमाने पर मामले बढ़ रहे हैं।

भूषण ने कहा, पंजाब की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि जनसंख्या की दृष्टि से बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।

भारत में पिछले दो हफ्तों में कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को देश में पिछले 24 घंटों में 47,262 कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए। यह संख्या 11 नवंबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक संख्सा है। इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में छह राज्यों में दर्ज किए गए नए मामलों का कुल प्रतिशत 81.65 है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 28,699 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,254 जबकि कर्नाटक में 2,010 नए मामले सामने आए।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story