यूपी में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 लाख के पार
राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 50.70 लाख वैक्सीन डोज इस वर्ग को दी जा चुकी है। देश के अन्य राज्य इस मामले में यूपी से मीलों पीछे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी इस अभियान को और रफ्तार देने की तैयारी में हैं। गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में योगी ने प्रतिदिन 4 लाख वैक्सीनेशन के आंकड़े को अगले दो-तीन दिनों के भीतर 5 से 6 लाख तक करने का निर्देश दिया है। जबकि जुलाई तक दैनिक खुराक क्षमता को बढ़ाकर 10 से 12 लाख करने का लक्ष्य दिया है।
नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने नसिर्ंग छात्रों को प्रशिक्षण देकर वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सीएम ने मिशन जून समाप्त होने के साथ ही अगले 3 महीनों में एक दिन में 10 लाख डोज के साथ 10 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवर देने का लक्ष्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मिशन जून के साथ यूपी में वैक्सीनेशन अभियान जबरदस्त रफ्तार से चल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून के शुरू के 9 दिनों में ही वैक्सीन की 33 लाख डोज लगा दी गई।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 2,15,65,323 है। इनमें लगभग 1,78,64,149 को पहली डोज और 37,01,174 को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए राज्य सरकार 14 जून से हर जिले में विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत रेहड़ी, ठेला,पटरी दुकानदार, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों समेत अन्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।