जर्मन सेना वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए तैयार : रक्षामंत्री एनेग्रेट

जर्मन सेना वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए तैयार : रक्षामंत्री एनेग्रेट
WhatsApp Channel Join Now
बर्लिन। जर्मनी के रक्षामंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-र्केनबाउर ने गुरुवार को कहा कि सेना अपने कोरोनोवायरस टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए तैयार है जो चौबीसों घंटे काम करेंगे।

साप्ताहिक व्यापार समाचारपत्र वर्ट्सचफट्सवॉच से बात करते हुए कै्रम्प-र्केनबाउर ने कहा, बुंडेसवेहर (सशस्त्र बल) केंद्र बहुत कम समय के अंदर चालू हो सकता है, लेकिन यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्री जेन्सेन के हाथों में है।

उन्होंने समाचार पत्र को बताया, हम नवंबर 2020 से जनसंख्या के टीकाकरण के लिए बुंडेसवेहर बलों द्वारा अतिरिक्त सहायता की तैयारी कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा, बुंडेसवेहर 28 टीकाकरण केंद्र (जो संचालित करेगा) सप्ताह में सातों दिन, 24 घंटे संचालित कर सकता है।

उन्होंने कहा, इससे प्रशासन को प्रतिदिन अतिरिक्त 20,000 वैक्सीन की खुराक प्राप्त हो सकती है।

गुरुवार तक जर्मनी में कुल 26,10,769 कोरोनावायरस मामले और 74,043 मौतें हुई हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story