टीकाकरण वाले 5,800 लोगों में कोविड संक्रमण की रिपोर्ट : यूएस सीडीसी
सीडीसी के अनुसार, कोरोना की दोनों डोज लेने वालों में संक्रमण का दर बहुत छोटा है, 1 प्रतिशत से कम है।
उन्होंने कहा, 5,800 मामलों में से कुछ गंभीर रूप से बीमार हो गए और 74 लोगों की मौत हो गई।
396 मामले, उनमें से 7 प्रतिशत ऐसे हैं जो टीका लगने के बाद संक्रमित हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
स्वास्थ्य एजेंसी ने सभी योग्य लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन लेने का आह्वान किया और पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे बीमारी से बचने के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।